
शुक्रवार को बड़े तालाब का जलस्तर 1655.75 फीट पर था। इसके बाद देर रात तेज बारिश का दौर शुरू हुआ तो शनिवार को जलस्तर 1664.20 फीट पर पहुंच गया। रविवार को एक फीट की बढ़ोत्तरी के साथ यह 1665 फीट पर पहुंच गया। साेमवार को तालाब का जलस्तर स्थिर रहा। अब यह अपने फुट टैंक लेवल से महज 1.80 फीट ही नीचे है।
45 साल में तीसरी बार जुलाई में इतनी बारिश
लगातार बारिश से तर हुए भोपाल में 45 साल में ऐसा तीसरी बार हुआ है। 43 साल पहले 1973 में 22 जुलाई को 24 घंटे में 27.57 सेमी बारिश हुई थी। यह भोपाल में जुलाई में अभी तक की सबसे ज्यादा बारिश है।