---------

ओवरफ्लो होने वाला है भोपाल का तालाब | Bhopal Lake Overflow

भाेपाल। मात्र 2 दिन में भोपाल के बड़े तालाब का वाटरलेवल 9.25 फीट बढ़ गया है। यह फुलटेंक लेवल से मात्र 1.80 फुट कम रह गया है। जिस तरह से भोपाल में बारिश हो रही है, आप मान सकते हैं कि संडे से पहले भोपाल का बड़ा तालाब ओवरफ्लो हो जाएगा। सवाल यह है कि क्या नगरनिगम और शिवराज सरकार इस दिशा में पहले से कोई प्रबंध कर रहे हैं। अब तक की गतिविधियों में इसका कोई जिक्र नहीं आया है। 

शुक्रवार को बड़े तालाब का जलस्तर 1655.75 फीट पर था। इसके बाद देर रात तेज बारिश का दौर शुरू हुआ तो शनिवार को जलस्तर 1664.20 फीट पर पहुंच गया। रविवार को एक फीट की बढ़ोत्तरी के साथ यह 1665 फीट पर पहुंच गया। साेमवार को तालाब का जलस्तर स्थिर रहा। अब यह अपने फुट टैंक लेवल से महज 1.80 फीट ही नीचे है।

45 साल में तीसरी बार जुलाई में इतनी बारिश
लगातार बारिश से तर हुए भोपाल में 45 साल में ऐसा तीसरी बार हुआ है। 43 साल पहले 1973 में 22 जुलाई को 24 घंटे में 27.57 सेमी बारिश हुई थी। यह भोपाल में जुलाई में अभी तक की सबसे ज्यादा बारिश है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });