माखनलाल चतुर्वेदी विवि और राज्य ओपन बोर्ड में नहीं था ईद का अवकाश | Bhopal News

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता के.के. मिश्रा ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्व विद्यालय और राज्य ओपन बोर्ड के जिम्मेदार अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने जानबूझ कर मुस्लिम-अल्पसंख्यक समुदाय के राष्ट्रीय त्यौहार ईद के दिन इस वर्ग की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए अपने कार्यालय चालू रख, न केवल भारतीय संस्कृति, मान्य परंपराओं और सरकार के आदेश की अवहेलना की है, बल्कि साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने का भी कुत्सित प्रयास किया है।

श्री मिश्रा ने कहा कि दोनों संस्थान मप्र शासन के अधीन हैं और मप्र शासन ने ईद के दिन पूरे राज्य में शासकीय अवकाश घोषित किया है, के बावजूद भी उक्त दोनों संस्थानों ने कार्यालय खोलकर अक्षम्य अपराध किया है।

श्री मिश्रा ने कहा कि यह बात अलग है कि उक्त दोनों संस्थान अपने इस घृणित चरित्र और सोच के माध्यम से किसे खुश करना चाहते थे, किन्तु इससे यह सच्चाई उभरकर जरूर सामने आ गई है कि राजधानी भोपाल में गंगा-जमुनी तहजीब और उसके उच्च मानदंडों को ऐसी नापाक हरकतें बौना नहीं कर पायेंगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });