कटनी शराब कांड: सटीक बैठा BHOPAL SAMACHAR का आंकलन, SP को हटाया

भोपाल। कटनी शराब कांड में कलेक्टर के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद इस मामले की आंच एसपी की कुर्सी तक पहुंचने की खबर भोपाल समाचार ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी। हमने यह भी बताया था कि एसपी के साथ वह सबकुछ नहीं होगा जो कलेक्टर के साथ हुआ परंतु वो इस मामले में प्रभावित जरूर होंगे और अंतत: वही हुआ। एसपी कटनी को हटा दिया गया। 

कटनी के विवादास्पद एसपी गौरव राजपूत आईपीएस 2004 को कमांडेंट 15 वीं बटालियन एसएएफ इंदौर पोस्टेड किया गया है। पिछले दिनों कटनी के एक शराब ठेकेदार को साढ़े छह करोड़ रुपए का फायदा पहुंचाने के मामले में कटनी के तत्कालीन कलेक्टर प्रकाश जांगरे समेत कुछ अधिकारियों के खिलाफ लोकायुक्त में एफआईआर दर्ज हुई थी। इसके बाद कलेक्टर को भोपाल बुला लिया गया था। 

इस घटनाक्रम के बाद भोपाल समाचार ने उजागर किया था कि माफिया के मित्रों की सूची में कटनी एसपी का नाम भी शामिल हैं। ठेके आवंदन के समय एसपी भी प्राधिकृत अधिकारियों में शामिल होते हैं। इस प्रकार इस कांड की आंच उनकी कुर्सी तक भी जाएगी। तत्समय कटनी एसपी ने इसका खंडन किया था एवं कहा गया था कि यह खबर केवल एक कयास भर है। इसका कोई आधार नहीं है, लेकिन कुछ ही दिनों बाद तबादला सूची में कटनी एसपी का नाम आ ही गया। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!