Bihar में 1 लाख शिक्षकों की भर्ती हेतु तैयारियां | TET 2016 EXAM DATE

पटना। राज्य में करीब एक लाख शिक्षकों के लिए अगले शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाना शुरू कर दिया गया है। सरकार ने पहले मार्च, 2016 में दूसरे टेट के आयोजन की योजना बनाई थी। हालांकि, सही रिक्ति का आकलन नहीं हो पाने से अब तक परीक्षा तिथि का निर्धारण नहीं हो सका है। अब शिक्षा विभाग ने इस मामले में गंभीरता से कार्य करने का निर्देश सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को जारी किया है। 

जिलों से मांगा गया रिक्तियों का विवरण
जिलों से रिक्ति का सही विवरण मंगाया गया है। विभाग को जानकारी मिली है कि कई जिलों में डुप्लीकेट नियुक्तियों का मामला है।
पहले टेट के आधार पर एक अभ्यर्थी ने कई नियोजन इकाइयों में आवेदन किया था। इनमें से उनका चयन तीन से चार स्थान पर हो गया।
हालांकि, उन्होंने सेवा एक स्थान पर ही दी। लेकिन, तीन से चार स्थानों पर नाम आने के कारण उनकी सीट वहां खाली रह गई।
इस प्रकार के मामलों को स्पष्ट करने का निर्देश दिया गया है। माना जा रहा है कि प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्ति सबसे अधिक है।
इन स्कूलों में 70 हजार से अधिक शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होनी है। वहीं, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तर पर 30 हजार के करीब रिक्ति है।
शिक्षा विभाग ने माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में विज्ञान, गणित व अंग्रेजी के शिक्षकों के लिए विशेष टेट के आयोजन की भी योजना बनाई है।
हालांकि, दूसरे टेट के आयोजन पर भी विचार चल रहा है। डीईओ व डीपीओ की बैठक में विभाग ने सभी प्रकार की रिक्ति तैयार कर विवरण के साथ उपलब्ध कराने का निर्देश जिलों को दिया है।

विशेष कैंप का भी होगा आयोजन
वर्ष 2011 के टेट के आधार पर प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए विशेष कैंप का आयोजन होगा।
करीब 57 हजार शिक्षकों के पद अभी खाली हैं। इन पदों को भरने के लिए अंतिम बार अभ्यर्थियों को मौका मिल सकता है। कैंप का आयोजन सितंबर-अक्टूबर में हो सकता है।

हाईकोर्ट बनाए हुए है दबाव
परीक्षा समिति को पहले भी टेट के आयोजन की तैयारियों को पूरा कराने का निर्देश दिया गया था।
एक बार फिर बिहार बोर्ड पर ही विभाग भरोसा दिखा रहा है।
दरअसल, पूरे मामले में हाईकोर्ट लगातार सरकार पर दबाव बनाए हुए है।
लगातार पदाधिकारियों को बुलाकर कोर्ट में टेट के संबंध में जानकारी मांगी जा रही है।
माना जा रहा है कि माह के अंत तक सरकार कोर्ट में अगले टेट के संबंध में पुख्ता जानकारी कोर्ट में मुहैया करा दे।
हालांकि, शिक्षा विभाग के अधिकारी अभी अगले टेट की तिथियों को लेकर स्पष्ट नहीं हैं।
विभागीय सूत्रों की मानें तो इस वर्ष के अंत तक टेट का आयोजन हो सकता है।

हर साल आयोजन पर भी विचार
शिक्षा विभाग हर वर्ष टेट के आयोजन की योजना पर भी विचार कर रहा है।
सीबीएसई की ओर से आयोजित होने वाली सी-टेट की तर्ज पर राज्य में टेट का आयोजन हो।
इसमें सफल अभ्यर्थी किसी भी स्कूल में रिक्ति होने की स्थिति में वहां आवेदन कर सकेंगे।
शिक्षा विभाग निजी सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों से भी संपर्क कर रहा है।
अगर उनके यहां रिक्ति होती है तो टेट पास अभ्यर्थी को उन्हें मौका देना होगा।
इस प्रकार का प्रस्ताव भी कोर्ट में देने की तैयारी की जा रही है।
अगर इस मामले पर सहमति बनती है तो राज्य के अभ्यर्थियों को काफी लाभ होगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!