बिहार। भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक महिला सरपंच के घर छापा मारकर एक दर्जन अवैध हथियारों के साथ कई जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस ने सरपंच के पति को गिरफ्तार कर लिया है।
नवगछिया के पुलिस अधीक्षक पंकज सिन्हा ने शनिवार को कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार देर शाम मकंदपुर गांव में सरपंच रंजू देवी के घर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान रसोई घर के छज्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि बरामद हथियारों में आठ देशी कट्टा, तीन देशी पिस्तौल, एक मस्कट के साथ ही एके-47, इनसास और एसएलआर जैसे अत्याधुनिक हथियारों में उपयोग की जाने वाले 311 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। सिन्हा के अनुसार इस मामले में सरपंच के पति और पूर्व सरपंच सुमन कुमार उर्फ बुचकुन चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 में भी बुचकुन चौधरी को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया था। कुछ ही दिन पूर्व यह जेल से बाहर आया था। पुलिस गिरफ्तार बुचकुन से पूछताछ कर रही है।