Bihar में सूचना आयोग को स्पीड पोस्ट से भेजी रिश्वत

नईदिल्ली। देश के ज्यादातर इलाकों में रिश्वत चोरी छुपे दी जाती है। कई इलाकों में खुल्लम खुल्ला भी दी जाती है परंतु बिहार में राज्य सूचना आयोग के एक कर्मचारी को स्पीड पोस्ट से कवरिंग लेटर के साथ रिश्वत भेजी गई है। 

कवरिंग लेटर में काम करवा देने की अपील करते हुए कहा है कि यह पैसा बच्चों को मिठाई खाने के लिये है। पटना आने पर मुलाकात होगी। चिट्ठी के मुताबिक एक आवेदन को स्पीडी ट्रायल में डालने की पैरवी की गयी है। साथ ही पांच सौ रुपये भी भेजे गये हैं। पत्र में सूचना आयोग कार्यालय के क्लर्क का नाम भी लिखा गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पत्र भेजने वाले का नाम सनोज मिश्रा है जो खगड़िया के गोगरी नगर पंचायत का वार्ड पार्षद है। चिट्ठी के नीचे बकायदा प्रेषक ने अपना नाम और पता भी लिखा है। वहीं दूसरी ओर पत्र मिलने के बाद सूचना विभाग ने सचिवालय थाना में लिखित आवेदन देकर पूरे मामले की जांच करने की अपील की है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });