BJP विधायक के घर चोरी, 25 लाख रुपए नगर, 5 तोला सोना | MLA Yashpal Singh Sisodiya

कमलेश सारड़ा/मंदसौर। भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया के बंगले से 25 लाख रुपए कैश चोरी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। शातिर चोर 25 लाख रुपए नगदी के साथ ही 5 तोला सोना भी चुरा ले गए। मिली जानकारी के मुताबिक, भाजपा के वरिष्ठ नेता और तीसरी बार के विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया के पॉश इलाके स्थिल घर को चोरों ने निशाने पर ले लिया। 

अज्ञात चोरों ने घर में रखे 25 लाख रुपए नगद और 5 तोला सोना चुरा लिया। घटना के वक्त घर में कोई नहीं था। विधायक सिसौदिया अपने बेटे के पास इंदौर गए हुए थे। सूचना मिलते ही वे मंदसौर पहुंचे और उन्होंने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई। 

भाजपा विधायक की मानें तो उन्होंने किसी काम के चलते बीते दिनों ही बैंक से 15 लाख रुपए निकाले थे। वहीं, 10 लाख रुपए घर में पहले से रखे हुए थे। फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछताछ करने में लगी है। यह खबर सनसनी की तरह फैल गई है। लोग यह अंदाज लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि 25 लाख रुपए नगदी उनके घर में क्या कर रही थी। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });