
इससे पहले कर्नाटक विधानसभा में 11 जुलाई को डीएसपी गणपति सूसाइड केस में सीबीआई जांच की मांग को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया था। इस मामले में भाजपा के जगदीश शेट्टार ने कहा कि हम कर्नाटक डीएसपी सूइसाइड केस में सीबीआई जांच चाहते हैं।
कर्नाटक में दो पुलिस अधिकारियों की आत्महत्या के बाद अब ये मामला राजनीतिक रंग लेता जा रहा है। हालांकि मुख्यमंत्री की ओर से सीआइडी जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले डिप्टी एसपी एमके गणपति को लॉज में मृत पाया गया और वहां से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था। मामले की जांच कर रही पुलिस ने अभी तक किसी तरह का खुलासा नहीं किया है। डिप्टी एसपी केस के संबंध में राज्य मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि मैंने गणपति के आत्महत्या मामले में सीआइडी जांच के आदेश पहले ही दे दिया है।
खबरें ऐसी भी आ रही हैं कि गणपति पर राजनीतिक दवाब था। मई में बेंगलुरु से करीब 360 किमी की दूरी पर मंगलुरू इंस्पेक्टर जनरल पुलिस ऑफिस में उनका ट्रांसफर हो गया था। इससे पहले मंगलवार को चिक्कमंगलुरु के डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस, कल्लप्पा हांडीबाग को बेलागवी के मुरागोड में रिश्तेदार के यहां मृत पाया गया था।