जोधपुर/राजस्थान। शहर से भाजपा विधायक कैलाश भंसाली का कथित ऑडियो वायरल हो रहा है। ऑडियो के अनुसार एक व्यक्ति ने विधायक को कॉल करता है और क्षेत्र में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को लेकर स्पीडब्रेकर लगाने की मांग करता है। ये सुनने के बाद विधायक जी तिलमिला गए और कहा जनता मरे तो मरे मेरा क्या। जब कोई मर जाए तो मुझे सूचित कर देना।
इसके बाद भी वह व्यक्ति विधायक से अपनी पीड़ा बयां करता रहा और विधायक आक्रोशित होते रहे। इसके बाद फोन करने वाले ने भी विधायक को कहा कि आपने जनता मरे तो मरे कैसे बोला।
इस पर विधायक फोन करने वाले से उसका नाम पूछते रहे। विधायक से फोन पर हुई पूरी बात का कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस मामले में विधायक का कहना है कि उन्होंने फोन पर कहा था कि स्पीड ब्रेकर बन जाएगा।