
इसके बाद भी वह व्यक्ति विधायक से अपनी पीड़ा बयां करता रहा और विधायक आक्रोशित होते रहे। इसके बाद फोन करने वाले ने भी विधायक को कहा कि आपने जनता मरे तो मरे कैसे बोला।
इस पर विधायक फोन करने वाले से उसका नाम पूछते रहे। विधायक से फोन पर हुई पूरी बात का कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस मामले में विधायक का कहना है कि उन्होंने फोन पर कहा था कि स्पीड ब्रेकर बन जाएगा।