इंदौर। होमगार्ड सैनिक से मारपीट करने के मामले में सजायाफ्ता कैदी एवं भाजपा के घट्टिया विधायक सतीश मालवीय को MYH अस्पताल में वीआईपी सुविधाएं दी जा रहीं हैं। जेल से इलाज कराने आए कैदी विधायक को कैदी वार्ड में रखने के बजाए नर्सों का ड्यूटीरूम खाली कराकर भर्ती किया गया। इतना ही नहीं उनकी सेवा में अस्पताल के दर्जनों कर्मचारी हाजिर रहे।
घट्टिया (उज्जैन) के भाजपा विधायक सतीश मालवीय को मारपीट व सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में सेशन कोर्ट ने तीन माह की जेल व पांच हजार रुपए की सजा सुनाई गई है। शुक्रवार को उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जेल वारंट बनते ही विधायक ने अपनी तबीयत खराब होने की शिकायत की।
डॉक्टरों ने उनकी बीमारी तो नहीं बताई लेकिन इंदौर रिफर कर दिया। कैदी विधायक के यहां आने के पहले ही अस्पताल प्रशासन में हलचल शुरू हो गई थी। नया गद्दा, चादर, तकिए सहित सभी सुविधाएं मुहैया कराई गईं। इतना ही नहीं कैदी से मिलने भाजपा नेताओं का दिनभर आना-जाना लगा रहा। वहीं अस्पताल अधीक्षक डॉ. वीएस पाल का कहना था कि विधायक को सामान्य कैदी की तरह ही ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। विशेष बात नहीं है।