BJP ने पहले से चल रहीं ट्रेनों का दोबारा उद्घाटन कर दिया गया | National News

नईदिल्ली। चुनाव का तनाव और जीतने की जिद नेताओं से कुछ भी कराती है। यूपी में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने पहले से चल रहीं 2 ट्रेनों का दोबारा उद्घाटन कर दिया। जो रेलवे टिकट पर लागत रकम लिखकर यात्रियों को सस्ती यात्रा का एहसान जता रहा है, उसी रेलवे ने नेताजी के इस आयोजन पर लाखों लुटा दिए। 

बता दें कि तीन जुलाई को ही कानपुर सेंट्रल में उत्तर मध्य रेलवे के अफसरों की मौजूदगी में कानपुर-प्रयाग एक्सप्रेस का शुभारंभ डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने किया था। इसके एक दिन बाद गाजीपुर में पूर्वोत्तर रेलवे के अफसरों के साथ रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने प्रयाग-गाजीपुर डेमो का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया।

इन दोनों ट्रेनों के संचालन के चंद रोज बाद बृहस्पतिवार सात जुलाई को उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम एके लाहोटी, इलाहाबाद की मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी की मौजूदगी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं फूलपुर के सांसद केशव प्रसाद मौर्य ने इन दोनों ट्रेनों का एक बार फिर से शुभारंभ कर दिया।

सवाल यह है कि जो सरकार फिजूलखर्ची नहीं रोक पा रही। पार्टी के प्रचार के लिए सरकारी खजाने लुटवा रही है वो सरकार कैसे अपील कर सकती है कि आम आदमी सब्सिडी छोड़ दे। इस मामले में यूपी में चल रही गुटबाजी को भी प्रमाणित कर दिया है। स्पष्ट हो गया है कि यूपी में पूरी भाजपा एकजुट नहीं है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });