![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi2mjTNPE1Ca5TgSE0K2p8gLJOL0bT2tUPf6XlG1iEm9e_TzJJqjM2_jitk5zszbWVX8jJzmAUZVBsE2hLq4VPV9GuAAxTPnvT6LE40nAA7EnMGKZ1GdRcLeOOPYFB8WhJdTP8S9dU_q_co/s450/khula+khat.png)
दरअसल मध्यप्रदेश के अधिकारी-कर्मचारी प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ लामबंद होने लगे थे, जैसे शिक्षकों ने एक होकर अपनी मांगे मनवाने के लिए उग्र आंदोलन किया, पंचायत कर्मियों ने कलमबंद हड़ताल की, इसी तरह अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी बिना किसी जातिभेद के एक होकर सरकार की गलत नीतियों का विरोध करने लगे थे जिसकी परिणति अगले चुनावों में भाजपा की हार के रूप में सामने आती, ये बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत भाजपा तथा संघ के लोग समझ चुके थे। इसीलिए इस तरह के बयान देकर अधिकारी-कर्मचारियों को बांटने की चाल चली और उनकी चाल सपाक्स एवं अजाक्स के लामबंद होने से कामयाब होती दिख रही है।
सपाक्स सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के अधिकारी-कर्मचारियों का संगठन है जबकि अजाक्स अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजातियों के अधिकारी-कर्मचारियों का संगठन है। प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारियों को भाजपा और संघ की इस चाल को समझकर अपने हितों का खयाल रखते हुए ही कोई कदम उठाना चाहिए क्योंकि आजतक कोई भी लड़ाई सिर्फ जातियों के आधार पर लड़कर नहीं जीती गई बल्कि सभी जातियों और धर्मों के लोगों को साथ लेकर चलने से ही सफलताएँ प्राप्त हुई हैं।
लेखक-
गजेन्द्र सिंह पटैल
होशंगाबाद (मप्र)
मोबाइल नंबर-9479611398