लखनऊ। मुस्लिमों ने शनिवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाईक के खिलाफ प्रदर्शन किया। शिया मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में राजधानी लखनऊ की सड़कों पर जमा हुए और जाकिर नाईक के खिलाफ जमकर नारे लगाए।
प्रदर्शन कर रहे मुसलमानों के हाथों में बैनर व तख्तियां थी जिन पर जाकिर नाईक के विरोध में नारे लिखे थे। प्रदर्शनकारी एक बड़ा बैनर भी लहरा रहे थे। इस बैनर पर आतंकवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन लिखा था। इस बैनर पर जाकिर नाईक की तस्वीर को फांसी के फंदे में दिखाया जा रहा था।
बैनर पर जाकिर नाईक के साथ-साथ हाफिज सईद और आईएस सरगना अबू बकर अल बगदादी की भी तस्वीर थी। बैनर पर हाफिज सईद और अबू बकर अल बगदादी की तस्वीर के बीच में जाकिर नाईक की तस्वीर दिख रही थी। तीनों की ही तस्वीर फांसी के फंदे में दिखाई जा रही थी। प्रदर्शन में शामिल लोग जाकिर नाईक को फांसी देने की मांग कर रहे थे।