भोपाल। अध्यापक संविदा संयुक्त मोर्चा का भीषण बारिश में भी क्रमिक अनशन/धरना खेडापति हनुमान मंदिर भोपाल में असंतोष जारी रहा। मान. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी की अध्यापक विरोधी तुष्टीकरण की नीति के चलते अधयापको ने धरना जारी रखा। धरने में शामिल होने आ रहे अध्यापक भीषण बारिश में रास्ते में फंसे, धरने में असीम शर्मा, अशोक वरदाने, दिनेश विश्वकर्मा. राकेश पांडेय शामिल हुए।
मोर्चे के अध्यक्ष ब्रजेश शर्मा जी संयोजक मनोहर दुबे, राकेश नायक के अनुसार बारिश समाप्ति के बाद जल्द ही जिलो का दौरा कर संयुक्त मोर्चा के द्वारा विधानसभा घेराव करेगा, संयुक्त मोर्चा और संयुक्त अध्यापको के साथ " शिक्षा विभाग में सिविलियन " होने तक अध्यापकों का आंदोलन अब नही रूकेगा। दिनांक 10/7/16 को पन्ना और दमोह जिला धरने में शामिल रहेगा।