कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष यादव बाबूलाल गौर से मिलने पहुंचे

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल भैया पूर्व ग्रह मंत्री बाबू लाल गौर से मिलने उनके बंगले पर आज शनिवार साढ़े पांच बजे पहुंचे। कांग्रेस नेता बाबूलाल गौर को उनकी कई दशकों के तक पार्टी के लिए किए गए कामों को नजर अंदाज करते हुए मंत्री पद से हटाए जाने पर अपनी सहानुभूति व्यक्त करने गए थे। 

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राहुल भैया ने कहा कि बड़े—बड़े उसूलों की बात करने वाली यह भारतीय जनता पार्टी अपने वरिष्ठ नेता बाबू लाल गौर को जिस तरीके से मंत्रीमंडल से हटाया है वह भाजपा के दोहरे चरित्र को उजगार करता है। राहुल भैया ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी की बाबूलाल गौर के साथ पूरी सहानुभूति है। 

उन्होंने इस भेंट को एक सौजन्य भेंट बताया और इसकी कोई भी राजनैतिक मायने होने से इंकार किया। विदित हो कि मीडिया में चल रही कुछ खबरों के अनुसार बाबू लाल गौर को कुछ कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होने का न्यौता दिया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });