झारखंड। भाजपा के अध्यक्ष ताला मरांडी की कुर्सी खतरे में नजर आ रही है। पुत्र की नाबालिग लड़की के साथ शादी के मामले में अपने भी अब दूर होते जा रहे हैं। जो भूमिका कल तक विपक्ष की थी, वह अब पक्ष के लोग कर रहे हैं।
शनिवार को जहां कार्यालय में पार्टी के नेता व कार्यकर्ता इसी मुद्दे को लेकर चर्चा करते आए वहीं अपनी पार्टी के नेताओं के बयान भी अब ताला मरांडी को मुसीबत में डाल रहे हैं। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मो कमाल खां कहते हैं कि जो मामला सामने आया है उसकी जांच प्रशासन कर रहा है। कानून अपना काम करेगा। पार्टी और सरकार इसके बीच में नहीं आएगी।
गौरतलब है कि कल तक इस मामले में पार्टी जहां बचाव के मूड में नजर आ रही थी, प्रवक्ता के कड़े बयान देने के बाद अलग रूख नजर आ रहा है। उधर यौन शोषण मामले में ताला मरांडी के बेटे पर मामला दर्ज हाे जाने के बाद झारखंड राज्य बाल संरक्षण आयोग ने भी स्वत: संज्ञान लेते हुए गोड्डा के डीसी से तीन दिन के अंदर जांच रिपोर्ट की मांग की है। आयोग के सदस्य डॉ मनोज कुमार ने डीसी को ताकीद की है कि वे अपनी रिर्पोट में यह जरूर लिखे कि बाल विवाह अधिनियम 2006 के तहत महागामा के बीडीओ द्वारा अब तक क्या कार्रवाई की गई।