मोदी जी, गुलाम कश्मीर को मुक्त कराइए: रामदेव

रोहतक। योग गुरू रामदेव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाक अधिकृत कश्मीर की मुक्ति आंदोलन शुरू करना चाहिए। साथ ही जम्मू कश्मीर में आतंकवादी कैंपों को नष्ट कर देना चाहिए। योग गुरू ने कहा कि भारत इतना बलशाली देश है और इसके बावजूद मौन होकर देखता रहे यह शोभा नहीं देता।

रामदेव रोहतक में अस्थल बोहर स्थित बाबा मस्तनाथ मठ में एक समारोह में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे। समारोह के बाद जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर पत्रकारों से बातचीत में स्वामी रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक काम करना चाहिए। उन्हें पाक अधिकृत कश्मीर की मुक्ति आंदोलन शुरू करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ कहते हैं कि कश्मीर लेकर छोड़ेंगे, लेकिन हमारा अपना कश्मीर है। 

उन्होंने पाकिस्तान को कायर और कमजोर देश की संज्ञा दे डाली। स्वामी रामदेव ने कहा कि भारत बलशाली देश होने के बावजूद मौन होकर देखता रहे, यह शोभा नहीं देता। साथ ही उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकवादी कैंपों को नष्ट कर देना चाहिए।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });