मेरा पति मुझे हर रात मारता था: पाक की विवादित मॉडल का बयान

पाकिस्‍तान की विवादास्‍पद मॉडल कंदील बलूच को अपनी पत्‍नी बताने वाला एक शख्‍स सामने आया है। इस शख्‍स का नाम आशिक हुसैन है। पाकिस्‍तानी वेबसाइट एक्‍सप्रेस ट्रिब्‍यून की खबर के मुताबिक, हुसैन लाइव टेलिविजन पर दुनिया के सामने आए। इसके कुछ देर बाद ही बलूच ने यह कबूल किया कि वो शादीशुदा हैं और उनको इस शख्‍स से एक बेटा भी है। बलूच के मुताबिक, उनका पति उन्‍हें अक्‍सर पीटा करता था। उनके पति ने बच्‍चे को कभी नहीं बताया कि वे उसकी मां है। यह एक जबरन की गई शादी थी।

बता दें कि बलूच वही मॉडल हैं, जिन्‍होंने पीएम नरेंद्र मोदी को ऑनलाइन डार्लिंग कहकर और धमकी देकर सुर्खियां बटोरी थीं। वे भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के प्रति अपना प्‍यार भी सार्वजनिक तौर पर जाहिर कर चुकी हैं। इसके अलावा, उन्‍होंने दावा किया है कि पाक क्रिकेटर शाहिद अफरीदी से भी उनका अफेयर रहा है। हाल ही के वक्‍त में वे तब सुर्खियों में आ गईं, जब एक मुस्‍ल‍िम धर्मगुरु के साथ उनकी फोटोज वायरल हो गईं। कंदील का दावा था कि धर्मगुरु उनके प्‍यार में हैं जबकि धर्मगुरु का कहना था कि वे कंदील को अपनी बेटी जैसी मानते हैं। इसके अलावा, कंदील ने यह भी दावा किया है कि एक अन्‍य पाकिसतान क्र‍िकेटर ने उन्‍हें अश्‍लील प्रस्‍ताव दिया था।

बलूच के आरोपों को हुसैन ने खारिज किया है। आशिक हुसैन ने कहा कि दोनों की लव मैरिज हुई है। आशिक हुसैन का दावा है कि कंदील ने उन्‍हें कभी खून से लिखे खत भेजे था। हुसैन ने कहा, ‘वो कार और बंगला चाहती थी।’ वहीं, बलूच का कहना है, ‘मैंने तलाक के बाद कभी आशिक हुसैन से संपर्क नहीं किया। मैंने तलाक इसलिए लिया क्‍योंकि मैं आगे पढ़ना और काम करना चाहती थी। मुझे शादी के रिश्‍ते में जबरन ढकेला गया। वो मुझे शादी के एक साल तक दिन और रात टॉर्चर करता रहा। एक साल बाद मैं अपने बेटे के साथ भाग गई और दारुल अमन में शरण ली।’ बलूच का दावा है कि उनका बेटा बीमार हो गया और वो उसके इलाज का खर्च नहीं उठा पाईं, इ‍सलिए उन्‍हें मजबूरन उसकी कस्‍टडी हुसैन को देनी पड़ी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!