
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मझगवाँ थाना के ग्राम बरने में रुक्मणी बाई राजपूत 65 वर्ष की बीमारी के दौरान मौत हो गयी थी जिसका अंतिम संस्कार करने के लिए अर्थी में गाँव के पास शासकीय भूमि में दाह संस्कार करने ले जा रहे थे तभी गाँव के ही भरत लाल यादव ने अर्थी ले जा रहे लोगों को रोक लिया और शासकीय भूमि को अपनी लगानी भूमि बताते हुए अंतिम संस्कार करने के लिए उस भूमि में रंगदारी करते हुए शवयात्रा में शामिल लोगों को धमकाने लगा । जिसकी सूचना मृतका के परिजनों ने मझगवाँ थाने में सुबह साढ़े 10 बजे दी । जिसमे मझगवाँ थाना प्रभारी ने तत्काल कार्यवाही करते हुये आरोपी भरत लाल यादव को 151 के तहत कार्यवाही करते हुये जेल भेज दिया।
शासकीय भूमि को बताया लगानी
श्मशान की जिस भूमि में महिला का दाह संस्कार करने से भरत यादव रोक रहा था और उस भूमि को अपनी लगानी भूमि बता रहा था । जबकि पुलिस द्वारा उक्त भूमि का खसरा पटवारी से जांच करवाया गया तो वह शासकीय भूमि निकली । जिसके बाद पुलिस ने अपनी मौजूदगी में महिला का अंतिम संस्कार करवाया।और भरत यादव के खिलाफ कार्यवाही करते हुये जेल भेज दिया।
इनका कहना
परिजनों की शिकायत पर भूमि की जांच करायी गयी थी जो शासकीय भूमि थी आरोपी के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेजा गया है।
शबाना परवीन
टीआई मझगवाँ