यह है रसोई गैस पर आपके बीमा का पूरा सच, नियम और शर्तें

नई दिल्ली। आपकी रसोई का सिलेंडर आजकल सोशल मीडिया पर सुर्खियां बना हुआ है. वजह है वायरल हो रहा वो मैसेज जो गैस सिलेंडर से कोई हादसा होने के स्थिति में 40 लाख रुपए तक के दुर्घटना बीमा का दावा कर रहा है. इस बीमा का वायरल सच क्या है। 

दरअसल वायरल हो रहे इस मैसेज में लिखा है कि एलपीजी कनेक्शन के साथ ग्राहकों को इंश्योरेंस का लाभ भी मिलता है लेकिन दस में आठ लोगों को ये नहीं पता है। इसमें बताया गया है कि आप जान लीजिए कि एलपीजी कनेक्शन के साथ ही आपका बीमा हो जाता है। गैस सिलेंडर से दुर्घटना होने की स्थिति में आपको 40 लाख रुपए तक का क्लेम मिल सकता है। दावा तो यहां तक है कि सामूहिक दुर्घटना की स्थिति में क्लेम की राशि 50 लाख रुपए तक हो सकती है और दुर्घटना के बाद इलाज का खर्च गैस कंपनी उठाती है लेकिन मैसेज में ये बताया जा रहा है कि जानकारी नहीं होने की वजह से उपभोक्ता इसकी सूचना कंपनी को नहीं देते हैं जबकि सरकार और गैस कंपनी उपभोक्ता से ये जानकारी छिपाते हैं। ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए bhopalsamachar.com

जब वायरल हो रहे इस मैसेज की पड़ताल की तो सामने आया कि सभी तेल कंपनियां इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, और भारत पेट्रोलियम ग्राहकों का बीमा करवाती हैं। बीमा का कोई प्रीमियम ग्राहक से नहीं लिया जाता है। ग्राहक जैसे ही एलपीजी का कनेक्शन लेता है उस कनेक्शन के साथ ही बीमा पॉलिसी शुरू हो जाती है लेकिन बीमा का राशि कब और कैसे मिलती है इसकी भी कुछ खास शर्तें हैं: 

किसी व्यक्ति की सिलेंडर दुर्घटना में मौत हो जाती है तो उसे 6 लाख रुपए मिलते हैं।
एक व्यक्ति के इलाज के लिए 2 लाख रुपए और किसी एक घटना में अधिकतम 30 लाख रुपए इलाज के लिए मिलते हैं।
दुर्घटना में संपत्ति का नुकसान होने पर 2 लाख रुपए मिलने का प्रावधान है।
लेकिन बीमा की ये राशि तब ही मिलेगी जब ग्राहक कुछ जरूरी नियमों का पालन करता हों। 
ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए bhopalsamachar.com

एलपीजी फेडरेशन के महासचिव पवन सोनी ने ये नियम बताते हुए कहा कि तेल कंपनियों को Public Liability Policy for Oil Industries के तहत ये insurance करवाना अनिवार्य होता है। इस insurance की सबसे ख़ास बात ये है की ये सिर्फ ग्राहक के रजिस्टर्ड पते पर ही मान्य होता है। इसके अलावा हर साल जो अनिवार्य चेकिंग होती है, वो भी करवाना ज़रूरी है। तभी जाकर इस पालिसी के तहत ग्राहक को दुर्घटना की स्तिथि में लाभ मिल सकता है। ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए bhopalsamachar.com

जहां तक बीमा की बात छिपाने का दावा है तो आपको ये बता दें कि अब सरकार जागरुकता फैलाने के लिए नए कनेक्शन के साथ पॉलिसी की डिटेल वाली एक लैमिनेटेड कॉपी देने लगी है ताकि लोगों इसकी पूरी जानकारी रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!