![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiNAsWGAyIUt4Xi4q3btORwbgfruyqgjfs-ZQ7krxT0XOpppKCcwJ-DlcXpe9_RObJV8UMaLQzW-ZKsNBXfqS3RJxxGTeKZbIHEniyqK5bkQSA_LBFtLHEB9-MeT3hn0Ev0QgUYC4FNzkg/w450-c-h250/karmachari+samachar+%2528new%2529.png)
मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार ने बिना किसी तबादला नीति की घोषणा किये बगैर बारिश के दौर और शैक्षणिक सत्र प्रारंभ हुए एक माह बीत जाने के बाद तबादलों से प्रतिबंध हटाकर कर्मचारियों/अधिकारियों/उनके बच्चों और परिजनों के समक्ष असुविधा परोस दी है, जिस पर पुर्नविचार होना चाहिए ?
याद दिला दें कि मप्र के 10 लाख कर्मचारी लम्बे समय से तबादलों पर लगा बेन खुलने का इंतजार कर रहे थे। सीएम शिवराज सिंह ने कहा था कि सिंहस्थ के तत्काल बाद बेन खोल दिया जाएगा परंतु ऐसा नहीं हुआ। पिछले दिनों तो यहां तक कहा गया कि अब इस साल यह बेन नहीं हटेगा।