भोपाल। अपनी पत्नी से मारपीट के मामले में मप्र आदिम जाति कल्याण विभाग में डिप्टी डायरेक्टर अशोक चतुर्वेदी को टीटी नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्हे मुचकले पर छोड़ा जा सकता था परंतु सारी रात से पुलिस हिरासत में बंद चतुर्वेदी की जमानत देने दोपहर तक कोई भी नहीं आया।
टीटी नगर टीआई दिनेश सिंह ने बताया कि अशोक चतुर्वेदी साउथ टीटी नगर में एफ-69/17 में रहते हैं। बताया जाता है कि वे सतपुड़ा भवन स्थित विभाग के संचालनालय में बतौर डिप्टी डायरेक्टर पदस्थ हैं। उनकी पत्नी शालिनी चतुर्वेदी ने कल रात में अशोक के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है। शालिनी का आरोप है कि अशोक पहले भी उनसे मारपीट करते थे। परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग के बाद दोनों साथ रहने के लिए राजी हो गए थे।
आधी रात घर से निकाला
कल रात पत्नी ने घर खर्च के लिए पैसे मांगे तो अशोक उसे पीटते हुए जान से मारने की धमकी दी और घर से निकाल दिया। टीआई ने बताया कि अशोक के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।