दलित छात्रों के सरकारी हॉस्टल में मिलीं नेपाली लड़कियां

लखनऊ/उत्तरप्रदेश। दलित छात्र मन लगाकर पढ़ें, पैसे की कमी के कारण उनकी शिक्षा प्रभावित ना हो इसलिए सरकार ने छात्रावास बनवाए। जिसमें छात्रों को मुफ्त आवास और भोजन दिया जाता है। निश्चित रूप से ये छात्र प्रतिभावान लेकिन निर्धन होते हैं लेकिन बहराइच के राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास (ब्‍वॉयज हॉस्‍टल) में छात्र अय्याशी करते मिले। इसके लिए उन्होंने मोटी रकम खर्च करके 2 नेपाली लड़कियां बुलवाईं थीं। पुलिस की छापामारी में यह राज खुला है। 

रुपईडीहा थाना क्षेत्र के साकेत नगर में राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास स्थित है। इस छात्रावास में क्षेत्र में स्थित माध्यमिक विद्यालयों के अनुसूचित जाति के स्‍टूडेंट्स रहते हैं। इसमें 70 कमरे हैं। समाज कल्याण विभाग छात्रावास की व्यवस्था देखता है। यहां पर वार्डेन के रूप में आरपी सिंह अौर चौकीदार अलीम की तैनाती है। अरसे से मोहल्ले के लोग छात्रावास की संदिग्ध गतिविधियों से परेशान थे। कभी दिन में तो कभी रात में अज्ञात युवक-युवतियां यहां आते रहते हैं। स्‍थानीय लोगों ने थाने में मामला दर्ज कराया कि इसमें सैक्‍स रैकेट चलता है। इसके चलते मोहल्ले का माहौल भी गड़बड़ हो रहा है।

क्षेत्र पंचायत सदस्‍य और मोहल्‍लेवासियों के तहरीर पर पुलिस ने हॉस्‍टल पर निगरानी रखनी शुरू कर दी। शुक्रवार को पुलिस को पता चला कि हॉस्‍टल में नेपाल से कुछ युवतियां पहुंची हैं। यह भी जानकारी मिली कि युवतियों के साथ कई युवक भी हैं। इस पर थानाध्यक्ष छोटक यादव ने दलबल के साथ हॉस्‍टल में छापेमारी की। इस दौरान एक कमरे में आपत्तिजनक हालत में दो युवतियां मिलीं। कमरे में 4 युवक भी मौजूद थे, लेकिन पुलिस को देखते ही वो खिड़की के सहारे कूदकर भाग गए।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });