अमेरिका ने चीन को दी चेतावनी: भड़काऊ टिप्पणियां बंद करें

नईदिल्ली। दक्षिण चीन सागर में चीन के दावों के खिलाफ सुनाए गए अंतरराष्ट्रीय न्यायाधिकरण के फैसले को नहीं मानने पर अमेरिका ने चीन को चेतावनी दी है। अमेरिका ने कहा है कि बड़े देशों की ओर से अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन नुकसानदेह हो सकता है। इसलिए कोर्ट का फैसला बाध्यकारी एवं अंतिम है।

व्हाइट हाऊस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने गुरुवार को कहा, हमारा मानना है कि यह उत्तेजक और भड़काऊ टिप्पणियां करने का समय नहीं है। बल्कि दक्षिण चीन सागर में प्रतिस्पर्धी दावों के शांतिपूर्ण और राजनयिक समाधान की ओर बढ़ने का समय है। उन्होंने कहा, हम दक्षिण चीन सागर के जरिये होने वाले अरबों डालर के वाणिज्य की रक्षा करना चाहते हैं। हम विश्व के इस इलाके में पारगमन मार्गों और नौवहन के मार्गों की रक्षा करना चाहते हैं। इसलिए चीन को द हेग स्थित मध्यस्थता अदालत का फैसला मानना चाहिए।

मालूम हो कि द हेग स्थित मध्यस्थता अदालत ने मंगलवार को फैसला सुनाया था कि 'नाइन-डैश लाइन' में पड़ने वाले समुद्री क्षेत्र पर ऐतिहासिक अधिकार के दावे के लिए चीन के पास कोई कानूनी आधार नहीं है। इसके बाद चीन ने दक्षिण चीन सागर पर एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन जोन (एडीआईजेड) घोषित करने की धमकी देकर बुधवार को तनाव बढ़ा दिया था। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने फिलीपींस द्वारा अदालत में लाए गए इस मामले पर सुनाए गए फैसले को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });