सारंग और चिटनीस को नई कार, भार्गव को पुरानी सफारी

भोपाल। शिवराज केबिनेट के वरिष्ठ मंत्री पं. गोपाल भार्गव को सहकारिता घोटाले की जांच शुरू करने का खामियाजा अब लंबे समय तक भुगतना होगा। कार आवंटन के मामले में भी भार्गव के साथ पक्षपात हो गया। खटारा हो चुकी पुरानी सफारी उन्हें सुधारकर वापस कर दी गई है जबकि मंत्रीमंडल में नए आए विश्वास सारंग और अर्चना चिटनीस को नई लक्झरी कारें दे दी गईं हैं। 

सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार के नौ मंत्रियों को राज्य सरकार ने मंत्रियों को आवंटित की जाने वाली टाटा सफारी भेजी थी लेकिन अधिकांश मंत्रियों ने खटारा सफारी लेने से इंकार कर दिया। इनमें से दो मंत्रियों सहकारिता राज्य मंत्री विश्वास सारंग और महिला बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनीस को इनोवा गाड़ी आबंटित कर दी गई है। वहीं कुछ अन्य मंत्री भी सफारी के स्थान पर नई गाड़ियां मांग रहे है। उनके लिए राज्य सरकार एसयूवी गाड़ियां मंगाने जा रही है।

स्टार्ट भी नहीं हुई थी भार्गव की खटारा सफारी
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव की गाड़ी पिछले दिनों मंत्रालय में चालू नहीं हो पा रही थी। बाद में उन्होंने नाराजगी जताते हुए खराब सफारी गाड़ी स्टेट गैरेज को वापस कर दी थी। स्टेट गैरेज में नई बैटरी लगने के बाद गाड़ी फिर एकदम ठीक हो गई है। स्टेट गैराज ने मंत्री भार्गव को एक नोट भेजा है और कहा है कि अब गाड़ी पूरी तरह ठीक है। फिलहाल इसे वापस ले लें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });