
आरोपी का नाम मोहम्मद बोयफरकॉच है। घायल औरत अपनी तीन बेटियों के साथ फ्रांस के दक्षिणी-पूर्वी इलाके के एक रेस्टोरेंट में ब्रेकफास्ट करने पहुंची थी। वहीं हमलावर ने इस वारदात को अंजाम दिया।
हमलावर खुद को मुस्लिम धर्म का रक्षक बताता है
पुलिस ने आरोपी मोहम्मद बोयफरकॉच को गिरफ्तार कर लिया है तथा पूछताछ के दौरान 37 साल का हमलावर खुद को मुस्लिम धर्म का रक्षक बताता है। फ्रांस पुलिस ने बताया कि हमलावर ने पिछले दिनों भी इस तरह की वारदात करने की कोशिश की थी। यह बात पीड़ित परिवार ने हमलावर को पहचानते हुए कही। पुलिस अभी हमलावर से पूछताछ कर रही है।
आसपास के लोगों में खौफ, बच्ची की हालत गभींर
इस हमले से आसपास के लोगों में डर बैठ गया है। हमलावर ने परिवार के सदस्यों पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए। तीनों बच्चियों की उमर 8 से 14 साल है। जिसमें एक 8 साल की लड़की की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जबकि बाकी तीन सदस्य खतरे से बाहर है।