
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) बड़े स्तर पर स्वतंत्रता दिवस मनाएगी और इस दौरान उसके ‘गरीब समर्थित’ और राष्ट्रवादी एजेंडे को प्रदर्शित किया जाएगा। बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य शामिल हुए जिसमें 15 अगस्त से संबंधित समारोहों पर मुख्य रूप से विचार किया गया। वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री एम वेकैंया नायडू ने कहा कि उन्होंने कुछ बातों पर चर्चा की है, लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ चर्चा के बाद अंतिम योजना घोषित की जाएगी।
बीजेपी सूत्रों ने कहा कि पार्टी द्वारा 70वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 से 22 अगस्त तक एक सप्ताह ‘तिरंगा यात्रा’ निकालने की संभावना है। मोदी ने ‘विकास पर्व’ का जिक्र किया, जिसमें सरकार और पार्टी पदाधिकारियों ने सत्ता में दो साल में उनकी सरकार की सफलताओं के प्रचार के लिए 200 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए थे। उन्होंने कहा कि अभियान बहुत सफल रहा और लोगों ने पूरे उत्साह से इसमें भाग लिया। प्रधानमंत्री ने पार्टी नेताओं से कहा कि मूड अच्छा है। इसे बनाए रखिए लेकिन सावधानी बरतिए।