भोपाल। क्या भाजपा के पूर्व विधायक शराब तस्करी कर रहे हैं। भोपाल पुलिस इस सवाल का जवाब तलाश रही है क्योंकि बैरसिया से भाजपा के पूर्व विधायक ब्रह्मानंद रत्नाकर शराब तस्करी के एक मामले में जांच की जद में आ गए हैं। पता चला है कि उनके फार्महाउस पर अवैध शराब का बड़ा स्टॉक रखा हुआ है। सत्तारूढ़ दल से जुड़े होने के कारण पुलिस ने इस मामले में छापामार कार्रवाई नहीं की। अब पूछताछ की तैयारी की जा रही है।
राजधानी की नजीराबाद पुलिस ने शुक्रवार देर रात मुखबिर की सूचना पर परसोरा भैरावल मार्ग स्थित रुनहा जोड़ के पास एक चार पहिया वाहन रोका। तलाशी में गाड़ी से देसी शराब के 1446 क्वार्टर जब्त हुए। आरोपी की पहचान रामदयाल लोधी के रूप में हुई। उसने बताया कि वह 2010 से अवैध शराब के करोबार से जुड़ा हूं। यह शराब बाबूजी (पूर्व विधायक ब्रह्मानंद रत्नाकर) से सौदा कर सेमरा रोड स्थित उनके फार्म हाउस से लाया हूं। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी के खिलाफ अवैध शराब की तस्करी का मामला दर्ज कर लिया।
बेटे के नाम है शराब का ठेका
टीआई नजीराबाद आरएस चौहान ने बताया कि ब्रह्मानंद के पास बैरसिया में महाकाली ट्रेडर्स के नाम से देसी शराब का ठेका है। इसके संचालक उनके बेटे संतोष रत्नाकर हैं। ठेका भी संतोष के नाम पर ही है। चौहान के मुताबिक आरोपी के खुलासे के बाद संतोष रत्नाकर पर भी मामला दर्ज किया जाएगा।