
भारत में भ्रूण का सेक्स डिटर्मिनेशन करवाना गैरकानूनी है लेकिन विदेशों में ऐसा कोई रूल नहीं है। जब करीना और सैफ लंदन गए थे तब उन्होंने सेक्स डिटर्मिनेशन कराया। डॉक्टर्स ने उन्हें बताया था कि पटौदी खानदान में एक बेबी बॉय की एंट्री होने वाली है। ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए bhopalsamachar.com
सवाल यह है कि भले ही विदेशों में सेक्स डिटर्मिनेशन गैरकानूनी ना हो परंतु क्या भारतीय नागरिक विदेश में सेक्स डिटर्मिनेशन कराकर आएं तो यह अपराध नहीं होगा। सवाल यह है कि आखिर क्यों नवाब खानदान यह जानना चाहता था कि भ्रूण मेल है या फिमेल। यदि वो फिमेल होता तो क्या विदेश में ही गर्भपात करा दिया जाता। क्या इसीलिए इस गुडन्यूज को छुपाकर रखा गया था और जब संतोष हो गया कि बेबी बॉय है तो इसे पब्लिक कर दिया गया।