यूपी में जेल के भीतर महिला का गैंगरेप

नईदिल्ली। कहते हैं भारत में जेल सबसे सुरक्षित स्थान है जहां बंद कैदियों की जान को कोई खतरा नहीं होता परंतु यूपी की मुरादाबाद जेल में बंद एक महिला कैदी की आबरू लूट ली गई। यह गैंगरेप जेल में बंद एक ताकतवर नेता के गुर्गों ने किया है। अब जेल प्रशासन के अधिकारी अपनी वर्दी बचाने के लिए मामले में लीपापोती कर रहे हैं। 

बताया जा रहा है कि उक्त महिला कैदी अमरोहा की रहने वाली है और पति की हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रही है। यह भी कहा जा रहा है कि जेल के अंदर नेता का गुर्गा भी हत्या के मामले में सजा काट रहा है और जेल के अंदर उसकी दबंगई चलती है, जिसके कारण कोई मुंह नहीं खोल रहा है।

जेल अधिकारी ये तो कबूल कर रहे हैं कि उक्त महिला को बैरक से 11 जुलाई को 2 घंटे के लिए जेल के अंदर बने अस्पताल में लाया गया और उसे भर्ती किया गया था। कमज़ोरी की वजह से उसके ड्रिप भी लगाई गयी थी लेकिन बलात्कार जैसी घटना से इनकार कर रहे हैं।

वहीं सूत्रों ने दावा किया है कि जिला अधिकारी को जब इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने फोन से जेल अधिकारीयों से जानकारी ली और संतोषजनक जवाब न मिलने पर मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं। घटना के बाद से जेल के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });