
शासन के इन दिशा निर्देशों के अनुरूप तालाबों के सरंक्षण किये जाने की दिशा में जबलपुर के कलेक्टर महेशचन्द्र चौधरी ने जबलपुर के मास्टर प्लान में शामिल 38 तालाबों की भूमि के खरीद फरोख्त पर रोक लगा दी है। उन्होने जिला पंजीयक को निर्देश दिये है कि ऐसे तालाबों की भूमि के क्रय विक्रय के दस्तावेजों का किसी भी स्थिति में पंजीयन ना किया जाये।
उन्होने नागरिकों से भी अनुरोध करते हुये कहा है कि तालाबों की भूमि क्रय ना करे और धोखाधडी का शिकार होने से बचे। यह उल्लेखनीय है की बालाघाट जिले में भी कटंगी, वारासिवनी एवं बालाघाट और लांजी सहित अन्य क्षेत्रों में स्थित शासकीय तालाब की भूमि पर अतिक्रमण कर पक्के निर्माण कार्य लिये गये है जिसके कारण तालाब केे जल भराव क्षेत्र में कमी आई है और तालाब का रकबा कम हो गया है।
कलेक्टर बालाघाट के न्यायालय में देवी तालाब बालाघाट तथा वारासिवनी के शंकर तालाब में किये गये अतिक्रमण के संबंध में सुनवाई जारी है इन तालाबों के संबंध में माननीय हाईकोर्ट एवं एनजीटी ने तालाब में किये गये अतिक्रमण को हटाकर उसके मूल स्वरूप में लाये जाने के निर्देश दिये है।
एनजीटी द्वारा तालाबों के सरंक्षण किये जाने के आदेश के परिपेक्ष्य में प्रदेश शासन द्वारा कलेक्टरों को जारी निर्देशों का कडाई से पालन किया जाना चाहिये ताकि तालाबों पर किये जाने वाले अतिक्रमण और उनके मूलस्वरूप में की रही छेडछाड पर अंकूश लगेगा।