सपाक्स ने बड़वाहा विधायक को ज्ञापन सौंपा

भोपाल। सपाक्स सनावद और बड़वाह इकाई के सक्रिय साथियों ने मिलकर बड़वाह विधान सभा क्षेत्र के विधायक हितेंद्रसिंह सोलंकी जी को ज्ञापन दिया। पदोन्नति में आरक्षण का विरोध करते हुए समस्त विभागों के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए। बड़वाह सपाक्स अध्यक्ष मनीष भार्गव और सनावद सपाक्स अध्यक्ष महेश डोशी ने सयुंक्त रूप से दिया। 

ज्ञापन का वाचन SDO कृषि विभाग श्री सेंगर सा ने किया। नोडल अधिकारी संजय चौकडे ब्लाक प्रभारी विजय व्यास और महेश जोशी शिक्षा विभाग के व्याख्याता, प्राचार्य, शिक्षक, एरिगेशन के sdo इंजीनियर, MpEB से  AE सबइंजिनियर , पंचायत विभागीय अधिकारी कर्मचारी 300 की संख्या में उपस्थित हुए। 

इसके पूर्व सनावद में मोटरसाइकिल रैली पुरे शहर में नारे लगते हुए मूल्य मार्ग से निकली गयी जो विधायक निवास पर जाकर खत्म हुई। जहां ज्ञापन दिया गया और 31 जुलाई 16 को बड़वाह में सफल रैली आयोजन के लिए आव्हान किया गया। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });