भोपाल। मप्र के डीजी जेल विजय कुमार सिंह को फोन पर इन दिनों धमकियां मिल रहीं हैं। ये धमकियां केंद्रीय एवं मप्र के मंत्रियों के नाम कोड करते हुए दी जा रहीं हैं। फोन करने वाला जेल में बंद कुछ कैदियों की विशेष देखभाल करने का आदेश दे रहा है, ऐसा ना करने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। फोन रीवा से आ रहे हैं।
इस मामले की शिकायत जहांगीराबाद थाने में दर्ज करायी गई है। बताया जा रहा है कि इस धमकी भरे फोन में कुछ कैदियों का खास ध्यान रखने के लिए कहा गया है और कैदियों का ध्यान न रखने पर देख लेने की धमकी दी गयी है।
जहांगीराबाद थाना प्रभारी प्रीतम सिंह ठाकुर से मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के जेल महानिदेशक आईपीएस विजय कुमार सिंह को केंद्र और राज्य के मंत्रियों के नाम से धमकी भरे फोन आए हैं। ये फोन डीजी जेल के लैंडलाइन नंबर पर अलग-अलग दो मोबाइल नंबर से आए हैं।
फोन करने वाले व्यक्ति केंद्र और राज्य के मंत्रियों के नाम से धमकाता है और कैदियों की जानकारी देने की मांग करता है। इसके अलावा कुछ खास कैदियों को देखरेख और सभी इंतजाम करने को कहता है। वहीं नंबरों की जांच करने में पता चला है कि जिन मोबाइल नंबर से धमकी आयी है वो दोनों नंबर रीवा के है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भोपाल पुलिस जल्द रीवा पहुंचने वाली है।