मोदीजी, बहुत हुआ सेक्‍युलरिज्‍म, भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करो

नईदिल्ली। भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने केन्‍द्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुखपत्र ‘सामना’ में दिए एक इंटरव्‍यू में कश्‍मीर की स्थिति से निपटने के मोदी सरकार के रवैये को सवाल उठाए। उन्‍होंने कहा कि मोदी सरकार हिंदुओं की उम्‍मीदों को पूरा करने में नाकाम रही है। उद्धव ने यह भी कहा कि देश का कोई एक चेहरा ही साफ नहीं है। उद्धव ने 26 जुलाई को अपने जन्मदिन से पहले दिए इंटरव्यू में कहा, ‘इस (कश्मीर हिंसा) के लिए कौन जवाब देगा। अमरनाथ यात्रा स्‍थगति की गई है। हिंदुओं को पीटा जा रहा है। हमारे जवानों पर हमले किए जा रहे हैं। सबको उम्‍मीद थी कि जब सरकार बदलेगी तो स्थिति भी बदल जाएगी।’ 

उद्धव ने आराेप लगाया कि ‘केंद्र और राज्य (कश्मीर) में सत्तारुढ़ बीजेपी ने इस पर जोर दिया कि अब हिंदुओं को निशाना नहीं बनाया जाएगा, लेकिन घाटी में हिंदू खतरे में हैं।’ देश में बढ़ते आईएसआईएस के खतरे संबंधी रिपोर्ट पर उन्होंने कहा, ‘हमारे पास भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।’

बीजेपी की सबसे पुरानी सहयोगी पार्टी शिवसेना केन्‍द्र और महाराष्‍ट्र में सरकार के साथ ही है। इसके बावजूद हाल के दिनों में दोनों पार्टियों की तल्‍ख्‍ाी सामने आती रही है। इंटरव्‍यू के दौरान, उद्धव ने केन्‍द्र सरकार के खिलाफ आग उगलते हुए टीवी पर आने वाले एक परफ्यूम के एडवर्टिजमेंट का जिक्र करते हुए कहा, ”पूछा जाता है कि क्‍या चल रहा है, फॉग चल रहा है।’

उद्धव के अनुसार देश में भी ऐसी ही स्थिति है। उन्‍होंने कहा, ”कोई समझ नहीं पा रहा है कि आखिर हो क्‍या रहा है और कौन इसके पीछे है। शासन तो बदल गया लेकिन क्‍या आम आदमी की जिंदगी में कोई बदलाव आया है। इंटरव्‍यू लेने वाले सामना के संपादक संजय राउत ने जब पूछा कि क्‍या वे मोदी को निशाना बना रहे हैं तो उद्धव ने कहा, ”मैं समग्र रूप से देश के राजनैतिक नेतृत्‍व की बात कर रहा हूं। हमारे प्रधानमंत्री कश्‍मीर समेत देश के सभी राज्‍यों में जाते हैं, लेकिन इस वक्‍त वे कश्‍मीरी हिंदुओं के साथ क्‍यों नहीं हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!