नईदिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं पर की गई एक टिप्पणी को लेकर डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को फटकार लगाई है। राम रहीम ने कहा था कि महिलाएं पैसों की उगाही के लिए यौन शोषण जैसे आरोप लगाती हैं। न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति सी नगप्पन की पीठ ने राम रहीम की उस याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया, जिसमें सीबीआई की ओर से लगाए गए आरोप पर सवाल उठाए गए थे।
सुनवाई के दौरान राम रहीम के वकील ने दलील दी कि उनके मुवक्किल पिछले 10 साल से आरोप झेल रहे हैं। इन दिनों महिलाएं पैसों की उगाही के लिए इस तरह के आरोप लगाती हैं। वरिष्ठ वकील की इस दलील पर पीठ ने बेहद आपत्ति जताई। पीठ ने कहा, 'आप पहले ऐसे व्यक्ति नहीं हैं, जो यह आरोप झेल रहे हैं। महिलाओं के लिए इस तरह का कमेंट नहीं किया जाना चाहिए।' पीठ ने कहा कि हम आपके अनुयाई नहीं है।
इससे पहले आरोपों पर सवाल उठाने वाली याचिका में पीड़िता के उस पत्र का हवाला दिया गया, जिसमें उसने राम रहीम को 'पिताजी' से संबोधित किया था। भूषण ने इस पत्र को बेहद अहम बताते हुए कहा कि यह उनके मुवक्किल पर लगे आरोपों को गलत साबित करता है। सीबीआई ने वर्ष 2002 के उस गुमनाम खत के आधार पर एफआईआर दर्ज की है, जिसमें कथित तौर पर 1999 की घटना का जिक्र है।