ताई ने पटवारी को मीटिंग में लताड़ा था, सभा में पुचकार लिया

इंदौर। एक ही दिन में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के सुर बदल गए। गुरुवार को राऊ के कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को बच्चा बताने वाली ताई ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में विधायक के आंदोलन की तारीफ़ करते हुए उनके जैसे युवाओं को बुजुर्गों की लाठी बताया है।

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने गुरुवार को एक बैठक में राऊ के कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को राजनीति में बच्चा कहा था लेकिन इस घटना के दूसरे ही दिन लोकसभा अध्यक्ष ने अपने सुर बदलते हुए सनावदिया में हरियाली महोत्सव के तहत हुए कार्यक्रम में विधायक जीतू पटवारी की तारीफ कर दी।

गुरुवार को सुमित्रा महाजन के द्वारा बच्चा कहे जाने के बाद विधायक ने भरी सभा में सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांग ली थी। एक ही दिन में महाजन के बदले सुर के बाद विधायक ने भी खुद को ग्लानिमुक्त महसूस किया। उन्होंने तारीफ किये जाने पर महाजन का आभार भी माना है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });