जबलपुर। अधारताल पुलिस ने विमल गुटखा के नाम से नकली माल बनाकर मार्केट में बेचने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। कंपनी अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने महाराजपुर स्थित एक कारखाने में छापा मारा, जहां दो आरोपियों के कब्जे से 4 कार्टून नकली माल जब्त किया।
अधारताल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि विमल गुटखा कंपनी के प्रतिनिधि रमेश सागर अग्रवाल ने शिकायत दी थी कि उसकी कंपनी विमल पान मसाला का निर्माण करती है। लेकिन शहर में कुछ लोग उनकी कंपनी के नाम से नकली माल तैयार करके बाजार में सप्लाई कर रहे हैं। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि कमलेश गुप्ता नकली माल सप्लाई कर रहा है। पुलिस टीम ग्राहक बनकर कमलेश के पास पहुंची और माल का सौदा किया लेकिन जैसे ही कमलेश डिलेवरी के लिए पहुंचा उसे दबोच लिया गया।
कमलेश ने पकड़े जाने के बाद पुलिस को जानकारी दी कि वह संजीवनी नगर स्थित एक किराए के मकान में नकली माल बनाने का कारखाना चलाता था। पुलिस ने उक्त मकान में दबिश देकर 4 कार्टून नकली गुटखा जब्त किया। कमलेश के साथ इस फर्जीवाड़े में उसका साथी संतोष ठाकुर भी शामिल था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।