बच्चे को हाथ में ऊपर उठाए, कुएं में डूब गई मां

रेहटी/सीहोर। बाहुबली फिल्म का वो सीन तो याद होगा आपको 'नदी के बढ़ते पानी से बच्चे को बचाने के लिए महारानी उसे हाथ में ऊपर उठाए रखती है और इस कोशिश में अपनी जान दे देती हैै।' सीहोर में भी कुछ ऐसा ही हुआ। कुएं में गिरे अपने बच्चे को बचाने के लिए मां ने उसे अपने हाथ में ऊपर की तरफ उठा लिया। उसे तैरना नहीं आता था, इसलिए वो कुएं में डूब गई। कुछ समय बाद उन्हें बचाने कुछ और लोग कुएं में कूदे। दोनों को बाहर निकाला, तब तक मां दम तोड़ चुकी थी, लेकिन बच्चे की जान बच गई। 

यह हादसा सीहोर जिले के रेहटी से करीब 14 किमी दूर रतनपुर गांव का है। यहां रामकिशोर ग्वाला की पत्नी 28 साल की पूजा अपनी सास सुशीला बाई के साथ शनिवार दोपहर 1.30 बजे खेत में खाद डालने के लिए गई थी। साथ में दोनों बेटे भी थे। जब सास-बहू खेत में काम कर रही थीं तब छोटा बेटा तीन साल का मनीष खेलते हुए पास के कुएं में गिर गया।

यह देखकर पूजा ने भी उसे बचाने के लिए छलांग लगा दी। इसी बीच सास के शोर मचाने पर पास के लोग वहां आए और मां-बेटे को कुएं से निकालकर 108 एम्बुलेंस से रेहटी अस्पताल पहुंचाया। यहां पर डॉक्टरों ने पूजा को मृत घोषित कर दिया, जबकि बेटे मनीष को बचा लिया गया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });