
शून्यकाल के दौरान उपनेता प्रतिपक्ष बाला बच्चन ने प्रदेश में अतिथि शिक्षकों और संविदा शिक्षकों की स्थिति का मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश में शिक्षकों की मांगें लंबित हैं और वे जब अपनी मांगें उठाते हैं, सरकार उन पर लाठीचार्ज करवाती है।
उन्होंने कहा कि पार्टी शिक्षकों की मांगों के समर्थन में सदन से वॉकआउट कर रही है। इसके पहले शून्यकाल के दौरान ही दो अन्य कांग्रेस विधायकों फुंदेलाल मार्को और हरदीप सिंह डंग ने भी अध्यापकों की बात सदन में उठाते हुए उनकी मांगें पूरी किए जाने की मांग की।