भोपाल। मप्र में चल रहे अध्यापकों के आंदोलन के दौरान अवकाश लेने वाले अध्यापकों के वेतन काटने की तैयारी चल रही है। माना जा रहा है कि अवकाश लेने वाले सभी अध्यापक आंदोलन में शामिल हैं और जान बूझकर शासन को नुक्सान पहुंचाने की नियत से आंदोलन में शामिल होने के लिए छुट्टी पर हैं।
लोकशिक्षण संचालनालय ने ऐसे शिक्षकों को सूचीबद्ध करने के निर्देश दे दिए हैं, जो अवकाश लेकर या स्कूल में अनुपस्थित हैं। ऐसे सभी शिक्षकों का वेतन काटा जाएगा। साथ ही उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कर कारण बताओ नोटिस भी जारी किए जाएंगे।
डीईओ, ग्वालियर विकास जोशी के अनुसार सोमवार को ऐसे शिक्षकों की सूची ब्लॉकवार तैयार कराई जाएगी। इस सूची में अवकाश के नाम पर स्कूल से गायब है या लम्बे समय से अनुपस्थित हैं। इसके लिए संकुल स्तर पर टीमें बना दी गई हैं। ये टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर निर्धारित फॉर्म पर जानकारी एकत्रित करेंगी।