सीधी सड़क दुर्घनाओं में दो की मौत, दो दर्जन से ज्यादा घायल

रामबिहारी  पाण्डेय/सीधी। जिले के दो थाना क्षेत्रों मे घटित हुई दो सड़क दुर्घटनाओं मे एक मासूम सहित 2 मौतें हो गई, जबकी दो दर्जन से ज्यादा मुसाफिरों को चोटे आई। जिन्हे अस्पतालो मे भर्ती किया गया है। दुर्घटनाओ को अंजाम देने वाले वाहनों को पकड़कर उनके चालकों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। 

जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली के नौढ़िया गांव राजेश साहू पिता बृन्दा साहू उम्र 25 साल रविवार की सुबह अपने घर के पास रह रही रीना साकेत पति राजेश साकेत सरोधा देवसर सिंगरौली को लेकर चुरहट अपने ससुराल गया था। जहां से अपनी नवब्याहता पत्नी ललिता साहू को लेकर अपनी मोटर साइकल से बढ़ौरा देवालय जा रहा था। जब वह चुरहट के सोन पुल के पास पहुचा तो पीछे से तेज गती से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 53 एच ए 1518 के चालक ने पीछे से टक्कर मार दिया। जिसके कारण बाइक मे बैठी महिलाएं तो छिटक कर दूर जा गिरी लेकिन बाइक सवार राजेश साहू बाइक समेत ट्रक के नीचे आ गया। जिसके कारण राजेश साहू व बाइक मे आंगे टंकी मे बैठा दो साल का मासूम रवी साकेत जो रीना साकेत का पुत्र बताया गया है की मौत हो गई है। 

दूसरी घटना सिंगरौली से सतना जा रही पुरूसवानी बस क्रमां बहरी थाना कुवरी गांव के पास अनियंत्रित हो कर खेत मे जा घुसी जिसमे सवार दो दर्जन से ज्यादा मुसाफिरो को हल्की चोटे आई थी जिनका वही उपचार कराने के बाद छोड़ दिया गया है दर्जन भर मुसाफिर जिला अस्पताल मे प्राथमिक उपचार कारया है लेकिन इस घटना मे किसी के ज्यादा घायल होने य हताहत होने की सूचना नही है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });