भोपाल: कार में बेहोश था युवक, टपक रहा था खून

भोपाल। यहां एक युवक अपनी ही जिप्सी कार में बेहोशी की हालत में मिला है। उसके दोनों हाथ और गर्दन की नसें कटी हुईं हैं और उनसे खून टपक रहा है। युवक का नाम नरेश प्रजापति बताया गया है। वो टीआई सूर्यकांत अवस्थी के ड्रायवर का भाई है। 

जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह करीब 6 बजे बजरिया थाना क्षेत्र निवासी नरेश प्रजापति (27) अपनी जिप्सी कार में खून से लथपथ बेसुध हालत में पाया गया। परिजन उसे गंभीर हालत में हमीदिया अस्पताल ले गए, जहां उसका नाजुक हालत में इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि युवक के दोनों हाथों और गर्दन की नसें कटी हुई हैं, जिससे उसका काफी खून बह गया है और वो बेहोश हो गया।

डॉक्टरों की मानें तो गर्दन पर बना घाव करीब दो इंच गहरा है। इस घाव के कारण युवक का ज्यादा खून बहा है। घायल युवक टीआई सूर्यकांत अवस्थी के ड्राइवर का भाई बताया जा रहा है। अभी ये साफ नहीं हो सका है कि नरेश की ये हालत कैसे हुई। वहीं घटना के बारे में पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है, जिसके बाद पुलिस जांच में नरेश की इस हालत की वजह सामने आने की संभावना जताई जा रही है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });