ग्वालियर। एक विवाहिता एवं उसकी 4 साल की मासूम बेटी की किडनैपिंग का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि किडनेपर्स पुलिस की वर्दी में स्कॉर्पियो कार लेकर आए थे और सास, बहु व बेटी को उठा ले गए थे। बाद में सास को उन्होंने छोड़ दिया और विवाहिता व बेटी को अपने साथले गए। घटना को 3 दिन बीत गए लेकिन पुलिस पीड़ित परिवार के यहां वहां घुमा रही है।
बिरला नगर में त्यागी आश्रम के पीछे रहने वाले बंटी पुत्र एंदल सिंह जाट ने बताया कि मंगलवार की सुबह वह बेलदारी करने के लिए गया था। मां कल्पना और पत्नी किरण 4 साल की बेटी के साथ घर में थीं। दोपहर के समय एक स्कॉर्पियो घर पर आई। इसमें तीन महिलाएं व तीन युवक थे। तीनों युवक पुलिस की वर्दी में थे। महिलाएं चेहरे पर कपड़ा लपेटे हुईं थीं।
एसपी के नाम पर बुलाया
इन लोगों ने कहा कि इसी वक्त चलो, एसपी साहब बुला रहे हैं। यह कहते हुए मेरी मां-बेटी व पत्नी को गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद इन लोगों ने गाड़ी में वर्दी उताकर सीट के नीचे रख ली। यह लोग मां को मालनपुर के पास गाड़ी से फेंक गए। साथ ही धमकी दी कि तेरी नातिन को चंबल में व बहू को और कहीं फेंक देंगे। पीड़ित ने बताया कि ये लोग फोन पर धमकी दे रहे हैं, लेकिन पुलिस उसकी नहीं सुन रही है।
ससुराल वालों पर जताया संदेह
बंटी ने बताया कि किरण की मां सुनीता दिल्ली में रहती है। उसने दूसरी शादी की है। लगभग एक साल पहले पत्नी के साथ ससुराल में कुछ हरकत हुई थी। तभी से किरण ने मायके जाने से इंकार कर दिया। पत्नी ने हजीरा थाने में भी लिखकर दिया है कि वह मायके जाना नहीं चाहती। बंटी ने संदेह जताया कि नकली पुलिस बनकर उसके ससुराल वाले ही किरण व उसकी बेटी को उठा ले गए हैं। एएसपी क्राइम ने मां-बेटे को हजीरा थाने भेज दिया है।