बालाघाट। यहां एक युवक फर्जी डॉक्टर बन गायनिक वार्ड में घुस गया। जहां उसने जांच के नाम पर गर्भवती महिला के साथ अश्लील हरकतें करना शुरू कर दी। महिला के शोर मचाने पर मामले का खुलासा हुआ तो लोगों ने मिलकर आरोपी की जमकर धुनाई कर दी।
जानकारी के मुताबिक, ट्रॉमा सेंटर स्थित गायनिक वार्ड में रात करीब 8 बजे गेट बंद होने के पहले एक युवक सीताराम मरीजों का परिजन बनकर गेट के सामने अन्य लोगों के साथ सो गया। जिसके बाद रात को करीब 11.30 बजे युवक उठकर गायनिक वार्ड पहुंचा।
वार्ड में पहुंचने पर सीताराम ने भर्ती मरीजों से कहा कि वो एक डॉक्टर है और आरएमओ साहब ने उसे यहां पर किसी सीरियस मरीज को देखने के लिए भेजा है। इसके बाद वो वार्ड में भर्ती गर्भवती महिलाओं को चेक करते हुए एक महिला के पास पहुंचा।
गर्भवती को चेक करने के नाम पर सीताराम ने उसके साथ अश्लील हरकतें करना शुरू कर दी। जिस पर महिला चिल्लाने लगी। शोर सुन परिजन और अन्य मरीजों के साथ आए लोग जाग गए। मामले के बारे में पता चलने पर लोगों ने युवक को दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई करते हुए गार्ड को सौंप दिया, जिसने फोन कर कोतवाली पुलिस को सूचित किया।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस की टीम ट्रॉमा सेंटर पहुंची और सीताराम को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।