
थाना प्रभारी गिरीश दुबे ने बताया कि शनिवार देर रात एयर फ़ोर्स के रिटायर्ड ग्रुप कैप्टन मनोज मेहता (62) जबलपुर से भोपाल आ रहे थे। इस दौरान उन्होंने टिलेण्डी गांव के पास सड़क पर स्थित एक पुलिया (रपटा) से उस समय अपनी कार निकालनी चाही जब पुलिया पर पानी 3 फीट से ऊपर बह रहा था।
पानी के तेज बहाव में उनकी कार बह गई। कार चालक किसी तरह तैरकर बाहर आ गया। बाद मेंं कर्नल का शव पुलिस बरामद कर लिया गया। उन्होंने बताया कि लोगों के मना करने के बाद भी कर्नल ने कार को 600 फीट लंबे रपटे से निकालने का प्रयास किया था। इसी दौरान यह हादसा हुआ।