
हालांकि ईद का त्योहार तो एक हफ्ते पहले आया था, लेकिन कांग्रेसियों ने अपने नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर आने पर ईद मिलन समारोह का आयोजन कर लिया। यह आयोजन शिंदे की छावनी के कांग्रेस कार्यालय में आयोजित हुआ और सिंधिया शाम के समय इसमें पहुंचे। सिंधिया के कांग्रेस कार्यालय में पहुंचते ही स्थानीय नेताओं में चेहरा दिखाने की होड़ लग गई। थोड़ा धक्कामुक्की भी हुई, लेकिन सिंधिया ने सबको शांत रहने के लिए कहा।
सिंधिया ने पहनी टोपी
इस ईद मिलन समारोह में सिंधिया ने पहुंचते ही पहले टोपी पहनी। सिंधिया को टोपी को समझने में थोड़ा समय लगा। इसी बीच उनके साथ बैठे शहर काजी ने टोपी पहनने का तरीका समझाया तो फिर उन्होंने आसानी से टोपी पहन ली। अपने नेता सिंधिया को टोपी पहनते ही दूसरे नेता भी पीछे नहीं । महाराज के बाद ही इन लोगों ने भी सिर पर टोपियां रख लीं।
सेवईयां खाने से पहले दिया एकता का संदेश
ईद मिलन समारोह में सिंधिया ने सभी कांग्रेसी नेताओं से कहा कि वे एक होकर काम करें, जिससे वे भाजपा का मुकाबला कर पाएं। इसके बाद सिंधिया ने सेवईयां खाकर ईद मिलन समारोह को पूरा किया। सिंधिया को सेवईयां खाते देखकर कांग्रेसियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।