
ताजा जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात उल्हासनगर के कैंप 1 इलाके में शिवसेना नेता शोभा गमलाडु को गिरफ्तार किया गया है। शोभा को बिरला महाविद्यालय के सामने 'ड्यूक्स होटल' के भीतर से गिरफ्तार किया गया है। यहां शोभा कस्टमर से मिलने आई थी। पुलिस ने बाकायदा जाल बिछाकर शोभा को अरेस्ट किया है।
पुलिस ने होटल के मैनेजर और एक रिक्शा चालक को भी इस मामले में गिरफ्तार किया है। फिलहाल तीनों को आमने सामने बैठा कर पूछताछ की जा रही है। इस मामले में शिवसेना की ओर से कोई भी सफाई सामने नहीं आई है।