मुंबई। बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। इस बार विवाद का कारण बना सोमवार को मुंबई एयरपोर्ट पर एयरलाइंस कर्मचारियों के साथ बहस की वह खबर जो आग की तरह फ़ैल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय की है जब सलमान खान दिल्ली जाने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे। बताया जा रहा है कि सलमान खान 15 मिनट देरी से एयरपोर्ट पर पहुंचे। जिसकी वजह से उन्हें फ्लाइट बोर्ड नहीं करने दिया गया।
यह बात दबंग खान को नागवार गुजरी और एयरलाइन्स के कर्मचारियों से जिरह करने लगे। धीरे-धीरे यह जिरह लड़ाई में तब्दील हो गई और इसने बहस का रूप ले लिया। सलमान खान और एयरपोर्ट कर्मचारी के बीच हुई इस बहस की फोटो वायरल हो गई है। बताया जा रहा है की इसके बाद काफी देर तक सलमान वेटिंग रूम में बैठे रहे और फिर दूसरे विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए।
आपको बता दें कि हाल में सलमान रेप वाले बयान को लेकर लेकर विवादों में फंसे थे जिस पर सलमान की काफी आलोचना की गई थी। सलमान ने कहा था कि जब वो ‘सुल्तान’ की शूटिंग के बाद घर लौटते थे तो उन्हें रेप पीड़िता जैसा महसूस होता था।