बिहार। गोपालगंज सिविल कोर्ट के एसीजेएम के साथ कथित तौर पर हाथापाई करने के मामले मे पटना हाईकोर्ट ने शुक्रवार को स्वतः संज्ञान लिया है। कोर्ट ने गुरुवार को हुए इस मामले में बिहार के गृहसचिव और डीजीपी को तलब किया है। कोर्ट की एक डिविजन बैंच ने बिहार के होम सेक्रेट्री और डीजीपी को सोमवार को कोर्ट के सामने पेश होने के लिए कहा है। गोपालगंज सिविल कोर्ट के डिस्ट्रिक्ट जज ने इस मामले में रिपोर्ट पेश की थी।
राज्य सरकार ने सारण डिविजन कमीश्नर को मामले की रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है।गोपालगंज कोर्ट के एसीजेएम को एक कांस्टेबल ने कथित तौर पर उस वक्त थप्पड़ जड़ दिया, जब उन्होंने पुलिस से बैरिकेड्स रोड़ से जाने देने की अपील की। उन्होंने पुलिस से कहा कि उन्हें कोर्ट जाने में देरी हो रही है। गोपालगंज कोर्ट को जाने वाला मैन रोड़ गुरुवार को जिला बोर्ड चुनाव की वजह से बंद कर रखा था।
जज ने गोपालगंज सीजेएम कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस वालों ने जज के साथ कथित तौर पर बदसलूकी की। शिकायत में दो पुलिसकर्मियों का नाम लिखा है। जज ने शिकायत में कहा था कि मैंने मेरी कार कोर्ट से कुछ दूरी पर पार्क की थी। ‘जब मुझे एक परिचित ने अपनी बाईक से कोर्ट के नजदीक उतारा। पुलिसवालों ने मुझे उस सड़क से नहीं जाने दिया। जब मैंने उन्हें अपना परिचय पत्र दिखाया और कहा कि मुझे कोर्ट जाने में देरी हो रही है। इसके बाद भी उन्होंने मंजूरी नहीं दी।