
वहीं पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा और यातायात जैसी आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बंद पूर्ण रूप से सफल होने के कारण लोग चाय पानी के लिए तरसते नजर आए। इस दौरान बंद को सफल बनाने के लिए जुलूस के रूप में घूमकर व टायरों को जलाकर विरोध प्रदर्शन करते नजर आए। कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि जब तक सभी दोषी लोगों को गिरफ्तार कर मृतक परिवार को न्याय नहीं मिलेगा तब तक वे इसी तरह के आंदोलन को जारी रखेंगे।
दूसरी तरफ चिकित्सालय परिसर में मृतक के परिजनों और कांग्रेस नेताओं द्वारा मोर्चरी के पास दिया जा रहा धरना शुक्रवार को छठे दिन भी जारी रहने से शव को चौथे दिन भी नही उठाया जा सका।